DESIKMD

Sad Shayari in Hindi for 2023

तुमसे बिछड़ कर मैं बंजारा बन गया तेरे इश्क से ये दिल टूट कर बिखर गया..

मैंने हर कोशिश की उन्हे मनाने की पर उसी की  जिद्द थी हमसे दूर जाने की..!

वो क्या है ना जनाब किस्मत ने मात दे दी हमे वरना इश्क तो हमने भी कमाल का किया था..!

उस बेवफा ने मेरी मोहब्बत का ये अंजाम किया है जमाने भर के दर्द का मेरे लिए इंतजाम किया है..!

ठुकरा के मेरा प्यार किसी और को उसने यार बनाया है इसी बात ने बार-बार मेरे दिल को रुलाया है..!

दर्द के सैलाब में गम धीरे-धीरे बढ़ गए हम दरिया में तो उतर गए मगर तेरी याद में डूब गए..!

मन नही लगता मेरा उसके बगैर पर जीना पड़ेगा पूरी जिंदगी उसके बगैर..!

इस जहान में कभी खुद को जुदा ना कर सके जुदाई का आलम था इस दिल पर फिर भी हम जुदाई ना लिख सके..!

समुंदर की क्या मजाल जो डूबा दे मुझे मैं उनकी आंखों में डूबी हूं कोई निकालेगा कैसे मुझे..!