माँ शायरी इन हिंदी: माँ शब्द वह है जिसकी तुलना दुनिया की किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती। अगर इस धरती पर माँ न होती तो इस दुनिया की कल्पना करना भी नामुमकिन होता. माँ कितना कष्ट सहकर हमें जन्म देती है। और यह हमें इस दुनिया में सिर ऊंचा करके चलने में सक्षम बनाता है और बदले में कुछ भी नहीं मांगता है। वह हमेशा चाहती हैं कि उनका बच्चा सफल हो और कभी हार न माने।
तो दोस्तों मां शायरी के पोस्ट में आज हम आपके साथ अनोखे कंटेंट वाली शायरी शेयर कर रहे हैं जैसे मां की याद शायरी, Maa Shayari मां उदास शायरी आदि। दोस्तों मां का स्थान भगवान से भी बड़ा है। माँ हमारी पहली गुरु होती है. जो हमें जीवन जीने की राह दिखाता है।
Maa Shayari In Hindi
ना किसी की बेबी है ना किसी की जान प्रिये
जनाब मैं तो अपनी मां की संतान प्रिये..!!

मां जग में सर्वोपरी है
क्यूंकि उनकी ममता और संस्कारो
की चासनी हमेशा बच्चो के लिए भरी है.!!
मां की दुआओं में बड़ा असर होता है
मां की दुआ से बच्चे का
भविष्य सुनहरा होता है.!!
जीवन के धूप छांव से संभाले रखती है मां
सुख-दुख की राह में बाहें थामें रखती है मां.!!
इस जहां में मैं सिर्फ दो बातों को जानता हूं
भगवान को बाद में पहले
अपनी मां को मानता हूं..!!
हर दर्द को मैंने उन्हे सहते देखा है
मैंने अपनी मां के रूप में रब को देखा है..!!

जनाब जिंदगी की किताब में
सबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!
इस फरेबी दुनिया में
सिर्फ मां ही सहारा है
मां के प्यार से ही बच्चो
के जीवन में उजियारा है.!!
मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है..!
यारो के ठहाके में मां की सिसकियां सुन ना सका
अच्छा दोस्त वो हर किसी का बन गया
पर एक अच्छा बेटा ना बन सका.!!

कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है
सच तो ये है कि मां है तो हम है..!
जब मेरी मां खुश होती है
तो मुझे लगता है कि
मेरा रब मुझमें खुश है..!
मां से ही मेरी खुशियां
मां से ही मेरा संसार है
मां की डांट से ही मुझे प्यार है..!
इस अंधेरी दुनिया
में सिर्फ मां ही उजाला है
हर बच्चे के जिंदगी में
मां ही पहली पाठशाला है..!
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है
मेरी सलामती के लिए
मेरी मां की दुआ काफी है..!
मां ही हमे जिंदगी
जीने का हर पाठ पढ़ाती है
इस फरेबी दुनिया में
सच की पहचान कराती है..!
मां के बारे में कुछ लिखूं
इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही..!
इस दुनिया में मां जैसा मुझे
कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!
मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है
तब सारी मुश्किले होने पर भी
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है..!
Maa shayari two line
मां के प्यार में मुझे रब नजर आता है
रब की रहमत से ही बच्चे का
जीवन मुस्कुराता है.!!

चाहे कोई मजबूरी हो
फिर भी संस्कार सदा हमे देती है
मां हमे सदा हिम्मत देती है
पर अकेले में खुद रोती है..!
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!
हर जन्म में मिले यही मां
बस मेरी यही मन्नत होगी
जो धो जाए मां के चरण
उसको नसीब जन्नत होगी..!
घर मकान के दंगल
में शामिल हो जाती है
फिर मां बनते ही वो
अमर हो जाती है..!
Maa par shayari
मां वो पेड़ है जिसकी छाया
जितनी दूर जाओ उतनी
ज्यादा दूर तक जाती है..!
चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !
बिन मां के जीवन कैसे बीते
यह सोचकर जी घबराता है
जिसकी मां नही होती उनका
जीवन कैसे गुजर जाता है..!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !
ना आसमां होता ना जमी होती अगर मां तुम ना होती !
भगवान हर जगह नही हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायी !
यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद मे उठाया तो आसमान को छुआ !
मांगू रब से यही दुआ
कि हर जन्म बस यही मां मिले
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!
इस दुनिया में सबसे अनमोल चीज मां होती है
मां के प्यार से ही बच्चों की जिंदगी संभलती है..!!