165+Maa Shayari मां पर शायरी हिंदी में [2023]

माँ शायरी इन हिंदी: माँ शब्द वह है जिसकी तुलना दुनिया की किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती। अगर इस धरती पर माँ न होती तो इस दुनिया की कल्पना करना भी नामुमकिन होता. माँ कितना कष्ट सहकर हमें जन्म देती है। और यह हमें इस दुनिया में सिर ऊंचा करके चलने में सक्षम बनाता है और बदले में कुछ भी नहीं मांगता है। वह हमेशा चाहती हैं कि उनका बच्चा सफल हो और कभी हार न माने।

तो दोस्तों मां शायरी के पोस्ट में आज हम आपके साथ अनोखे कंटेंट वाली शायरी शेयर कर रहे हैं जैसे मां की याद शायरी, Maa Shayari मां उदास शायरी आदि। दोस्तों मां का स्थान भगवान से भी बड़ा है। माँ हमारी पहली गुरु होती है. जो हमें जीवन जीने की राह दिखाता है।

Maa Shayari In Hindi

ना किसी की बेबी है ना किसी की जान प्रिये
जनाब मैं तो अपनी मां की संतान प्रिये..!!

मां जग में सर्वोपरी है
क्यूंकि उनकी ममता और संस्कारो
की चासनी हमेशा बच्चो के लिए भरी है.!!

मां की दुआओं में बड़ा असर होता है
मां की दुआ से बच्चे का
भविष्य सुनहरा होता है.!!

जीवन के धूप छांव से संभाले रखती है मां
सुख-दुख की राह में बाहें थामें रखती है मां.!!

इस जहां में मैं सिर्फ दो बातों को जानता हूं
भगवान को बाद में पहले
अपनी मां को मानता हूं..!!

हर दर्द को मैंने उन्हे सहते देखा है
मैंने अपनी मां के रूप में रब को देखा है..!!

जनाब जिंदगी की किताब में
सबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!

इस फरेबी दुनिया में
सिर्फ मां ही सहारा है
मां के प्यार से ही बच्चो
के जीवन में उजियारा है.!!

मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है..!

यारो के ठहाके में मां की सिसकियां सुन ना सका
अच्छा दोस्त वो हर किसी का बन गया
पर एक अच्छा बेटा ना बन सका.!!

कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है
सच तो ये है कि मां है तो हम है..!

जब मेरी मां खुश होती है
तो मुझे लगता है कि
मेरा रब मुझमें खुश है..!

मां से ही मेरी खुशियां
मां से ही मेरा संसार है
मां की डांट से ही मुझे प्यार है..!

इस अंधेरी दुनिया
में सिर्फ मां ही उजाला है
हर बच्चे के जिंदगी में
मां ही पहली पाठशाला है..!

जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है
मेरी सलामती के लिए
मेरी मां की दुआ काफी है..!

मां ही हमे जिंदगी
जीने का हर पाठ पढ़ाती है
इस फरेबी दुनिया में
सच की पहचान कराती है..!

मां के बारे में कुछ लिखूं
इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही..!

इस दुनिया में मां जैसा मुझे
कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!

मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है
तब सारी मुश्किले होने पर भी
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है..!

Maa shayari two line


मां के प्यार में मुझे रब नजर आता है
रब की रहमत से ही बच्चे का
जीवन मुस्कुराता है.!!

चाहे कोई मजबूरी हो
फिर भी संस्कार सदा हमे देती है
मां हमे सदा हिम्मत देती है
पर अकेले में खुद रोती है..!

इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!

हर जन्म में मिले यही मां
बस मेरी यही मन्नत होगी
जो धो जाए मां के चरण
उसको नसीब जन्नत होगी..!

घर मकान के दंगल
में शामिल हो जाती है
फिर मां बनते ही वो
अमर हो जाती है..!

Maa par shayari

मां वो पेड़ है जिसकी छाया
जितनी दूर जाओ उतनी
ज्यादा दूर तक जाती है..!

चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !

बिन मां के जीवन कैसे बीते
यह सोचकर जी घबराता है
जिसकी मां नही होती उनका
जीवन कैसे गुजर जाता है..!

जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !

ना आसमां होता ना जमी होती अगर मां तुम ना होती !

भगवान हर जगह नही हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायी !

यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद मे उठाया तो आसमान को छुआ !

मांगू रब से यही दुआ
कि हर जन्म बस यही मां मिले
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!

इस दुनिया में सबसे अनमोल चीज मां होती है
मां के प्यार से ही बच्चों की जिंदगी संभलती है..!!

DesiKmd | is a Best status provider website. See here 10000+ High-Quality Status, Jokes, Shayari, Quotes, Images, Wishes and poetries in Hindi & English.Quotes|Images

Related Posts

shayari-on-life-in-english

Shayari On Life in English For WhatsApp 2023

World is small and life is shortSpread smiles and share peace. Best Life Quotes in English Enjoy your own life withoutcomparing it with that of others. Life…

Motivational Quotes in English

35+Inspirational Thoughts|Motivational Quotes in English 2023

Motivation is a motivating factor for actions, desire and goals. Motivation has been recognized as one of the most important factors for moving forward. World’s most powerful…

Life-status-in-hindi-

Best Life Status in Hindi :बेस्ट लाइफ कोट्स हिंदी में..

Life Status in Hindi: Life is a great gift given by God. There is happiness and sorrow in life. Its name is life, we should live life…

655+ Life Inspirational Quotes Iimages मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

655+ Life Inspirational Quotes Iimages| मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

 Life Inspirational Quotes :-निराशा एक ऐसी बीमारी है कि एक बार जब कोई इसकी चपेट में आ जाता है तो इससे उभरना बहुत मुश्किल हो जाता है।…

Motivational Shayari In Hindi Images

BEST’ 355+Motivational Shayari In Hindi Images |Motivational Dp

Motivational Quotes In Hindi* इस पोस्ट में आपको बहुत सारी अच्छी अच्छी Success Positive Thought मिलने वाले हैं “अच्छी अच्छी शायरी स्टेट्स मिलने वाले हैं जोकि आपको…

Life-inspirational-quotes-in-hindi-लाइफ-कोट्स-इन-हिंदी

Life inspirational quotes in hindi|लाइफ कोट्स इन हिंदी

  Reality life quotes in hindi, Life inspirational quotes in hindi, Life quotes, Life attitude quotes in hindi, Happy life quotes in hindi Life Quotes in Hindi…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *