Get into the festive mood and celebrate Holi with our collection of Holi Hindi{होली} Urdu shayari and HD images! Express your love and joy for this vibrant festival through our collection of Holi shayari in Hindi and Urdu. होली की शुभकामनाये हिंदी में| Plus, download our high-quality, HD images to enhance your Holi greetings and share them on social media. Make your loved ones feel special with our unique collection of Holi shayari and images

इक अरसे बाद वो मिला इस बार होली में
उसने गले लगा के दिया प्यार होली में
Holi Wishes in Hindi

जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की

चले भी आओ भुला कर सभी गिले-शिकवे
बरसना चाहिए होली के दिन विसाल का रंग

तेरे गालों पे जब गुलाल लगा
ये जहाँ मुझ को लाल लाल लगा..

बहार आई कि दिन होली के आए
गुलों में रंग खेला जा रहा है..

सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया..

खँगालने हैं मुझे अपने सब से अच्छे शे’र
जो तुझ को रंग दे ऐसा गुलाल ढूँढना है..

अगर आज भी बोली-ठोली न होगी
तो होली ठिकाने की होली न होगी..

हमने अब तक गाल बचा के रक्खे हैं..
क्या तुमने भी गुलाल बचा के रक्खे हैं.

होली है या फिर फूलों का मौसम है
सब के चेहरों पे रंग है ख़ुशबू भी है..

अब के होली पे लगा रंग उतरता ही नहीं
किस ने इस बार हमें रंग लगाया हुआ है.

चेहरे को आज तक भी तेरा इंतिज़ार है
हम ने गुलाल और को मलने नहीं दिया..
होली की शुभकामनाये हिंदी में

कुछ यूँ किया है इस होली मुझको लाल उसने
होंठों से अपने रंगे हैं मेरे गाल उसने…
Holi Wishes
कहीं पड़े न मोहब्बत की मार होली में
अदा से प्रेम करो दिल से प्यार होली में..
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हम से तुम कुछ माँगने आओ बहाने फाग के.
अज़ कबीर-ओ-रंग-ए-केसर और गुलाल
अब्र छाया है सफ़ेद-ओ-ज़र्द-ओ-लाल
पूरा करेंगे होली में क्या वादा-ए-विसाल
जिन को अभी बसंत की ऐ दिल ख़बर नहीं
लब-ए-दरिया पे देख आ कर तमाशा आज होली का
भँवर काले के दफ़ बाजे है मौज ऐ यार पान..