Life Inspirational Quotes :-निराशा एक ऐसी बीमारी है कि एक बार जब कोई इसकी चपेट में आ जाता है तो इससे उभरना बहुत मुश्किल हो जाता है। काम छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा मोटिवेशन की जरूरत होती है। यदि हम बिना प्रेरणा के कोई भी कार्य करते भी हैं तो उस कार्य में न तो मजा आयेगा और न ही वह कार्य ठीक ढंग से होगा। आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं दुनिया के सबसे ताकतवर मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल कोट्स जो आपकी जिंदगी बदल देंगे और आपको सफलता दिलाने में मदद करेंगे।
Motivational Quotes Images For Success
inspirational images about life
सोचने_से कहा मिलते है
तमन्नाओ के_शहर चलना भी जरुरी है
मजिल_को पाने के लिए।
हथली पर रखकर_नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
जरा सीख_उस समंदर से,
जो टकराने के लिये_पत्थर ढूंढता है।
सफलता एक चुनौती है इसे_स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय_जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
जिन्दगी_में_सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ_चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर_हटाना पड़ता है।
कितना भी दलदल_हो जीवन में ,
पैर_बिलकुल जमाये ही रखना
चाहे हाथ खाली हो जीवन में
फिर भी देने के लिए_उठाये रखना।
#फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत_और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा_लिखा है तक़दीर में।
ताश के पत्तों_से_महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर_नहीं_बनता,
बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,
क्योंकि एक_जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
Attitude Motivational Shayari
राह_संघर्ष में जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने Rato में जंग जीती है,
सूर्य_बनकर वही निकलता है।
सब कुछ जानकर_इंकार करना ठीक नहीं,
अपने को नासमझ_ठहराना ठीक नहीं,
माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से,
खुद_से कब तक छिपते फ़िरोगे?
ये_जिंदगी_हसींन है इससे प्यार करो,
अभी है रात_तो_सुबह का इंतजार करो,
वो पल_भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
कभी_टूटते है तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से ही इन्सान_ज्यादा निखरते हैं।
कागज़_को_तुम पंख समझते हो
मेरे_रंग को बेरंग समझते हो,
थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ जिसे लोग_तूफ़ान कहते हैं
उसे तुम हवा_का_झोखा समझते हो।
सुख दुःख_की_धूप-छाँव_से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान_क्या_डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
मंजिल_मिलेगी_भटक कर ही सही
गुमराह_तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
Motivational Shayari for Students
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है ,
और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच रह कर ,
एक फूल मुस्कुराता है।
सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख।
अपने हौसले बुलंद कर मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,
ढोल बजने अभी बाकी है,
अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,
असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।
Heart Touching Love Motivational Shayari
यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का
1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का,
कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो लड़ा नहीं।
फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में ,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में,
जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए,
हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
दो दिन की जिंदगी हैं, दो दिन जिना हैं,
आज हो या कल
खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहां नसीब से होती हैं,
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।
बक्श देता है खुदा उनको ,
जिनकी किस्मत खराब होती हैं,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे
जिनकी नीयत खराब होती है।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे,
तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,
मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,
इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
सफर में मुश्किलें आये
तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके
तो हिम्मत और बढ़ती है।
सोचने से कहा मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।