लव शायरी हिंदी में Love Status True Love Shayari in Hind
Love Shayari

लव शायरी हिंदी में |True Love Shayari in Hindi

लव शायरी: Love is the most powerful feeling of all emotions. Nothing else can give us the happiness that we feel in love. But it is very difficult to describe love in words, So we have brought love shayari here for you. Here you will get all types of love Shayari. Best love Shayari, #Love_Shayari image, love shayari for girlfriend which you can send to your favorite people.

Romantic Love Shayari

इतना प्यार करते हैं तुमसे यह कहा नहीं जाता,

बस इतना जानते हैं तुम्हारे Bina रहा नहीं जाता।

Mohabbat की इंतिहां न पूछिए,

इस प्यार की वजह न पूछिए,

हर सांस में समाए रहते हो,

कहां बसे हो Tum जगह न पूछिए।

उदास हूँ पर तुझसे Naraz नहीं,

Dil में हूँ पर तेरे पास नहीं,

झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,

तो सच कहूँ तो एक तेरे सिवा कुछ भी खास नहीं।

Muskaan आपके होठों से कही जाए नहीं,

आँसू आपके palkon पे कभी आए नहीं,

पूरा हो आपका हर ख्वाब,

और जो पूरा ना हो वह ख्वाब कभी आए नहीं।

यह Mohabbat भी अजीब होता है,

जो किसी किसी को नसीब होता है,

लोग कहते हैं इसको जिंदगी,

मगर यह मौत के बहुत karib होता है।

Dil की धड़कन और मेरी सदा है तू,

मेरी पहली और आखरी वफ़ा है तू,

चाहा है तुझे chahat से भी बढ़कर,

मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

Bindas मुस्कुराओ क्या गम है,

जिंदगी में टेंशन किसको कम है,

याद करने वाले तो बहुत है आपको,

Dil से तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं।

जिंदगी गुजर जाए पर payar कम ना हो,

याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,

Kayamt तक चलता रहे यह प्यार का सफर हमारा,

दुआ करो rab से कभी यह रिश्ता कम ना हो।

True Love Shayari

तुम्हारे साथ khamosh भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती है,

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

उदास हूँ पर तुझसे naraz नहीं,

Dil में हूँ पर तेरे पास नहीं,

झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,

तो सच कहूँ तो एक तेरे सिवा कुछ भी खास नहीं।

तुम्हारी हँसी से चाँद भी शरमा गया,

तुम्हारी khushbu से फूल भी मुरझा गया,

किस जहाँ से आए हो तुम,

जो देखते ही मुझे Tum पर प्यार आ गया।

धड़कते हुए Dil का करार हो तुम,

सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,

तरसती हुई निगाहों की इंतजार हो तुम,

मेरी jindgi का पहला और आखरी प्यार हो तुम।

  • Love shayari
  • Sad shayari
  • Motivational shayari 

Love Sad Shayari

मुझे उस din का वक्त है,

जब मेरी आँखें मम्मी की डांट से नहीं

बल्कि तुम्हारे Morning kiss से खुलेगी।

Kalm थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,

थोकड थी हाथ में हौसला दिलाया आपने,

मंज़िल थी सामने Rasta दिखाया आपने,

हम तो सिर्फ Dost थे आशिक़ बनाया आपने।

हर खुशी से khubsurat तेरी शान कर दूँ,

अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,

मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी,

हर बार मे यह jindigi तेरे नाम कर दूँ।

Love 💘 shayari

तरसता है Dil आपकी आवाज के लिए,

आपके प्यार भरे चंद अल्फाज के लिए,

आरजू है आपकी अदा पर फना हो जाए,

बेताब है दिल एक Mulakat के लिए।

काश एक din ऐसा भी आए,

वक्त का पल थम जाए,

सामने बस तुम ही रहो,

और उम्र Guzar जाए।

बहुत khubsurat है आँखे तुम्हारी,

इन्हें बना दो किस्मत हमारी,

हमें नहीं चाहिए जमाने की खुशियाँ,

अगर मिल जाए Mohabbat तुम्हारी।

मेरी jindgi तुमसे है,

इतनी Mohabbat तुमसे है,

मांगते रहते हैं रोज खुदा से तुमको,

मुझे इतनी चाहत तुमसे है।

रब से आपकी खुशियाँ मांगते हैं,

Duaao में आपकी हँसी मांगते हैं,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे,

चलो आपसे उम्र भर की Mohabbat मांगते है।

One Side Love Shayari

तुझे pane की ख्वाहिश तो तब से और भी बढ़ गई हैं,

जब से तुम ने कहा है कि हम तेरे नहीं हो सकते।

कौन कहता है कि प्यार में नशा नहीं होता,

सच्चा payar मिल जाए तो किसी जन्नत से कम नहीं होता,

एक बार करके तो देखो किसी Khushi से कम नहीं होता।

तुम्हें देखता हूँ तो वक्त ठहर सा जाता है,

तुम्हें मिलता हूँ तो दिल की dharkan तेज सी हो जाती है,

अब तुम्हें कैसे बताए कि tumhari एक हँसी,

हमारी जिंदगी जन्नत सी जैसी हो जाती है।

हम से बचकर कहा जाओगे,

अपने Dil से हमे निकालोगे कैसे,

हम वो खुशबू है जो सासो में बसते है,

खुद के सासो को ROK पाओगे कैसे।

“तुम्हारा इंतज़ार हमें हर pal रहता है,

हर लम्हा हमें तुम्हारा एहसास रहता है,

तुम्हारे बिना धड़कने Ruk जाती हैं हमारी,

क्योंकि तुम्हारा एहसास ही हमारी धड़कन बनकर रहता है।

“यु तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम,

फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम,

तुम बिन कोई और नहीं है मेरा,

क्या इसी बात का Fayda उठाते हो तुम।

“तुम्हें देखकर Jindgi खिल जाती है,

उदास चेहरे पर हँसी छा जाती है,

यह सांसे तो यूं ही चलती है,

मेरे जीने की वजह तो तुम्हारी खुशी है।

फूल खिलते हैं बहारों का Shma होता है,

ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,

Dil की बातों को होंठो से नहीं कहते,

यह फसाना तो निगाहों से बयां होता है।

आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो,

हमारे Dil से दिल milakar तो देखो,

सारे जहाँ की खुशियाँ तेरे Daman में रख देंगे,

हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो।

“दो पल की इस जिंदगी में,

खुदा से सिर्फ मांगा है तुम्हें,

Duniya की इस भीड़ में काश खुदा मिला दे हमें।

मैं मुसाफिर बनु रास्ता हो तेरा,

मंजिलों से मेरी वास्ता हो तेरा,

Roshini से तेरी हो सवेरा मेरा,

तू जहाँ भी रहे हो बसेरा मेरा।

पहली Mohabbat के लिए दिल किसे चुनता है,

वह अपना हो ना हो Dil पर राज हमेशा उसी का रहता है।

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,

मीठे सुनहरे सपनों को aadab हमारा,

दिल में रहो प्यार का एहसास सदा जिंदा,

आज की रात का यही है पैगाम हमारा।

कसूर तो था ही इन निगाहों का,

जो चुपके से Didar कर बैठा,

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,

कल Bewafa यह जुबान इजहार कर बैठी।

“”खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,

बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पर आकर,

क्या ढूंढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,

इंसान हूँ शायद Mohabbat हमको भी हो गई।

आँखो की gahrae में तेरी खो जाना चाहता हूँ,

आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,

Torkar हदे में आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।

परछाई तेरी मेरे Dil में बसी है,

यादें तेरी मेरी आँखों में बसी है,

कैसे bhul जाऊं तुझे मैं ए सनम,

Mohabbat तेरी मेरी सांसों में बसी है।

आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,

अपने Dil में सिर्फ आपको ही बसाया है,

आपके बिना हम जिए भी तो कैसे,

भला जान के Bina भी कोई जी पाया है।

बेताब सा रहने की aadat सी पड़ गई,

दिल में उनके प्यार की खुशबू बिखर गई,

आँखों से gujre थे वह एक ख्वाब की तरह,

उनकी हँसी सूरत मेरे दिल में उतर गई।

सपना कभी साकार नहीं होता,

Mohabbat का कोई आकार नहीं होता,

सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में,

मगर dobara किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।

मेरी Mohabbat है वह कोई मजबूरी तो नहीं,

वह मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नहीं,

यह कुछ सामने हो मेरी आँखों के jaruri तो नहीं,

कम है कि बसा है मेरी सांसों में वो।

इश्क करना है किसी से तो बेहद कीजिए,

हदे और सरहदे तो ज़मीन की होती है,

Dilo की नहीं।

One Side Love Shayari 2023

तुझको पाने की tamana में गुजारी होती,

एक जान और भी होती तो तुम्हारी होती।

ना जाने किस उमर को shayari कहते हो तुम,

हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते।

कभी आओ इस kader की आने में लम्हा,

और जाने में jindgi गुजर जाए।

काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,

मैं रोना छोड़ दूँ तुझे khone के डर से।

सिर्फ Dil चुराए हो अभी बहुत कुछ बाकी है,

Mohabbat मुकम्मल नहीं है अभी निगाह बाकी है।

प्यार भी करते हैं,

Gussa भी करते हैं,

पर तेरे बिना रह नहीं सकते,

जो भी करते हैं Tere लिए करते हैं

Tag :- love shayari in hindi

love shayari in hindi,love shayari in hindi in english,love shayari in hindi images,love shayari in hindi instagram,love shayari in hindi in 2 lines,love shayari in hindi in text,love shayari in hindi in two lines,love shayari in hindi in english for girlfriend,love shayari in hindi in short,love shayari in hindi in english text,2 line love shayari in hindi,sad love shayari in hindi,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *