Motivational Quotes

255+ Success Motivational Shayari |सक्सेस मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari: Situations of sorrow, trouble, trouble and trouble keep coming in life. Instead of running away from them in fear or defeat, you should maintain your courage. If you want to do something in life, move forward and do something, then it is very important to keep yourself motivated because without motivation you can never move forward. Many such situations come in life due to which every person loses his motivation and in such a situation that person needs someone’s motivation.
#motivational shayari,best motivational shayari,motivational shayari status,motivational shayari in hindi,motivated shayari,motivational 

motivational shayari

 जो जिंदगी में कुछ

करना चाहते है वो

तूफानो पर भी चलने

का हुनर जानते है..!

 

अपना काम शांत

तरीके से कीजिए

क्योकि शेर

शिकार करते

समय चिल्लाता नही.

 

खुद को इतना काबिल

बनाओ कि लोग

तुम्हारी एक झलक

पाने के लिए बेताब हो.

 

जिस इंसान ने अपने

डर पर काबू कर लिया

उसने ही अपनी जिंदगी

को खुल कर जिंया..

 

2 line motivational shayari in hindi

सफल होने के लिए अकेले ही

आगे बढ़ना पड़ता है

जमाना तो पीछे चलता है..!

 

जो इंसान वक्त के साथ चलता है

वही दुनिया में सफलता

की कहानी लिखता है..!

 

हमेशा सोच अपनी

जीत की रखो तभी

कामयाबी मिलना

बिल्कुल तय है.

 

कोहिनूर के जैसी

चमक पाने के लिए

आपको कठोर

परिश्रम से गुजरना होगा..!

 

जो इंसान सही दिशा

में कर्म करता है

वही सफलता का

मुकाम हासिल करता है..

 

लाइफ को हर रोज एक नई उड़ान दो

अपनी ख्वाहिशो को एक नई पहचान दो..!

 

army motivational shayari

मैदान में उतर गया हूं अब तो जीतना है

या सीखना है पर हारना नही है.

 

 

जो इंसान समय का

सही उपयोग करता है

वही सफलता की

ऊंचाई पर पहुंचता है..

 

जनाब जो इंसान अपने काम में खो गया

समझो वही जमाने में सफल हो गया..!

 

जो इंसान तूफानो में भी चलते जाते है

वही जमाने में इतिहास रचते जाते है..

 

जो मुश्किल वक्त में भी

खुद को निखरना जानता है

वही जमाने में सफलता

का मतलब जानता है..

 

शुरुआत में कठिन मेहनत और लगन लगती है

आगे की जिंदगी आसान सी लगने लगती है..!

कामयाबी की दौड़ में

उसी का जोर चल गया

बनाकर रास्ता जो

भीड़ से निकल गया..

 

ईश्वर जिन्हे ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते है

विपत्तियां उनके ही सिर पर डालते है..!

 

जो इंसान असफलता

के बारे में सोचता है

वही जिंदगी की रेस में

हमेशा पीछे रहता है..!

 

जो इंसान चुनौतियो के

सामने खड़ा होता है

उसी का कद जमाने में बड़ा होता है..

 

हर उस आवाज को दबाओ

जो तुम्हे आगे बढ़ने से रोकती है..!

motivational shayari dosti

हद में रहकर कभी

सफलता नही मिलती

और लड़ाई के बिना

कभी जीत नही मिलती..

 

जिस इंसान के सपने बड़े होते है

उसी के आगे तूफान खड़े होते है..!

 

जो गिर कर भी खड़ा होना जानता है

वही जीत का सही मतलब जानता है.

 

जिस इंसान की सोच में मोच आती है

उसकी जिंदगी मुश्किलो से घिर जाती है

 

जिंदगी के युद्ध में

संयम ही सबसे

बड़ा अस्त्र है..

 

एक सफल इंसान वो है जो अपने पास

बैठे है इंसान को भी समान देता है.

 

जिंदगी के रास्ते चल रहे है

मगर पाव थम से गए है

इस फरेबी सी दुनिया में

हम भी कही जम से गए है..

 

attitude motivational shayari

जो इंसान आपको चैलेंज करता है

वही आपकी जिंदगी को चेंज करता है..!

 

आपकी हर छोटी कोशिश जिंदगी

में बड़े बदलाव का संदेश लाती है..

 

तेरे बिना भी तेरे ही

साथ सफर किया मैंने

बस इसी इंतजार में जिंदगी

को हमसफर चुना मैंने..

 

जो इंसान अपना फर्ज सही से निभाता है

वही अपनेपन का सही मतलब जानता है..

 

जो खुद को खर्च करेगा

जमाना उसी को

गूगल पर सर्च करेगा..

 

ये जिंदगी है जनाब तुम्हे सताती रहेगी बस

तुम हंसते रहो ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी..

Tag: motivational shayari

motivational shayari alone,motivational shayari about life,attitude motivational shayari in hindi,motivational shayari best,best motivational shayari in hindi download,best motivational shayari in english,boy motivational shayari,best motivational shayari for students,business motivational shayari,best motivational shayari in urdu,best motivational shayari on life,motivational shayari dp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *