255+ Success Motivational Shayari |सक्सेस मोटिवेशनल शायरी
motivational shayari
जो जिंदगी में कुछ
करना चाहते है वो
तूफानो पर भी चलने
का हुनर जानते है..!
अपना काम शांत
तरीके से कीजिए
क्योकि शेर
शिकार करते
समय चिल्लाता नही.
खुद को इतना काबिल
बनाओ कि लोग
तुम्हारी एक झलक
पाने के लिए बेताब हो.
जिस इंसान ने अपने
डर पर काबू कर लिया
उसने ही अपनी जिंदगी
को खुल कर जिंया..
2 line motivational shayari in hindi
सफल होने के लिए अकेले ही
आगे बढ़ना पड़ता है
जमाना तो पीछे चलता है..!
जो इंसान वक्त के साथ चलता है
वही दुनिया में सफलता
की कहानी लिखता है..!
हमेशा सोच अपनी
जीत की रखो तभी
कामयाबी मिलना
बिल्कुल तय है.
कोहिनूर के जैसी
चमक पाने के लिए
आपको कठोर
परिश्रम से गुजरना होगा..!
जो इंसान सही दिशा
में कर्म करता है
वही सफलता का
मुकाम हासिल करता है..
लाइफ को हर रोज एक नई उड़ान दो
अपनी ख्वाहिशो को एक नई पहचान दो..!
army motivational shayari
मैदान में उतर गया हूं अब तो जीतना है
या सीखना है पर हारना नही है.
जो इंसान समय का
सही उपयोग करता है
वही सफलता की
ऊंचाई पर पहुंचता है..
जनाब जो इंसान अपने काम में खो गया
समझो वही जमाने में सफल हो गया..!
जो इंसान तूफानो में भी चलते जाते है
वही जमाने में इतिहास रचते जाते है..
जो मुश्किल वक्त में भी
खुद को निखरना जानता है
वही जमाने में सफलता
का मतलब जानता है..
शुरुआत में कठिन मेहनत और लगन लगती है
आगे की जिंदगी आसान सी लगने लगती है..!
कामयाबी की दौड़ में
उसी का जोर चल गया
बनाकर रास्ता जो
भीड़ से निकल गया..
ईश्वर जिन्हे ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते है
विपत्तियां उनके ही सिर पर डालते है..!
जो इंसान असफलता
के बारे में सोचता है
वही जिंदगी की रेस में
हमेशा पीछे रहता है..!
जो इंसान चुनौतियो के
सामने खड़ा होता है
उसी का कद जमाने में बड़ा होता है..
हर उस आवाज को दबाओ
जो तुम्हे आगे बढ़ने से रोकती है..!
motivational shayari dosti
हद में रहकर कभी
सफलता नही मिलती
और लड़ाई के बिना
कभी जीत नही मिलती..
जिस इंसान के सपने बड़े होते है
उसी के आगे तूफान खड़े होते है..!
जो गिर कर भी खड़ा होना जानता है
वही जीत का सही मतलब जानता है.
जिस इंसान की सोच में मोच आती है
उसकी जिंदगी मुश्किलो से घिर जाती है
जिंदगी के युद्ध में
संयम ही सबसे
बड़ा अस्त्र है..
एक सफल इंसान वो है जो अपने पास
बैठे है इंसान को भी समान देता है.
जिंदगी के रास्ते चल रहे है
मगर पाव थम से गए है
इस फरेबी सी दुनिया में
हम भी कही जम से गए है..
attitude motivational shayari
जो इंसान आपको चैलेंज करता है
वही आपकी जिंदगी को चेंज करता है..!
आपकी हर छोटी कोशिश जिंदगी
में बड़े बदलाव का संदेश लाती है..
तेरे बिना भी तेरे ही
साथ सफर किया मैंने
बस इसी इंतजार में जिंदगी
को हमसफर चुना मैंने..
जो इंसान अपना फर्ज सही से निभाता है
वही अपनेपन का सही मतलब जानता है..
जो खुद को खर्च करेगा
जमाना उसी को
गूगल पर सर्च करेगा..
ये जिंदगी है जनाब तुम्हे सताती रहेगी बस
तुम हंसते रहो ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी..
Tag: motivational shayari
motivational shayari alone,motivational shayari about life,attitude motivational shayari in hindi,motivational shayari best,best motivational shayari in hindi download,best motivational shayari in english,boy motivational shayari,best motivational shayari for students,business motivational shayari,best motivational shayari in urdu,best motivational shayari on life,motivational shayari dp