311+LATEST लव स्टेटस|Love status two line

Love Status in Hindi: When a person comes in our life, that person starts playing an important role in our life instead of being a normal person. We get closer to that person, and start feeling comfortable with him. It is such a time. When feelings of love start rising inside you, and these feelings are on both sides. The best option at this time is to express your feelings.

In this we are sharing Romantic Love Status, Dilwale Love Status, True love status in hindi, One sided love status, Beautiful love status for you.

love status in hindi

“कहां मिलेगा मेरे जैसा शख्स तुम्हे

जो दूर रहकर भी तुमसे

बेइंतहा #मोहब्बत करता है.

 

#इश्क की राहो में ये हम कहां खो गए

तेरे नयनो में देखा और हम “फना ‘हो गए..

 

तुम्हारी_जुल्फो में मैं इस “कदर

उलझने लगा है जैसे

#चांद बादलो में डूबने लगा है…

 

ऐसे #कातिल निगाहो से ना देखा

करो मुझे डर है कही मैं

तुम्हारे #इश्क में बहक ना जाऊं..

 

हुस्न लेकर “ढूंढोगे “तो दीवाने

हजार मिलेंगे #तलाश उसकी करो

जो झुरियो तक तुम्हारा साथ निभाए..

 

तेरी_वीरान सी जिंदगी में

खुशियो के रंग भरते है

हम तुमसे बेइंतहा #मोहब्बत करते है..

 

“नफरतो” के बाजार में

#इश्क करने का मजा ही कुछ और है

तेरी रूह से जुड़ी मेरी सांसो की डोर है..

romantic love status in hindi

#मोहब्बत में कहां कोई उसूल होता है

मन मिल जाए जिससे

वही #दिल के करीब होता है..

 

तेरे #इश्क का नशा

मुझमें इस कदर छाने लगा है

जैसे “चांद “बादलो में खोने लगा है.

 

” गली से गुजरे जब तुम तो दीदार तुम्हारा हो जाए

मेरी #धड़कनो को तुम्हारी

सांसो से #इश्क हो जाए..

 

तेरे #इश्क की खुशबू में मैं खोने लगा हूं

तुझे देखते ही ये दिल तेरा होने लगा हूं

 

“पहली” बार कोई इतना पसंद आने लगा है

मेरा #दिल तेरी #धड़कनो से जुड़ने लगा है..!

 

#दिल को धड़कन से जरा मिला दो

इन आंखों को भी एक

नया “ख्वाब” दिखा दो..

 

फीकी वीरान “जिंदगानी” में ए सपनो के रंग भरते है

#प्यार के अहसास से गुजरे प्यार का इजहार करते हैं..

 

तेरी छोटी_छोटी खुशियों में अपनी मुस्कान ढूंढता हूं

हां #मेरी_जान तुझमें ही मैं जीने की वजह ढूंढता हूं..!

true love status in hindi

#मोहब्बत में नादानियां ही चलती है जनाब

इसमें_समझदारी के लिए कोई जगह नही..

 

मैं अपने #दिल में आपके सिवा

किसी और को नही बसाऊंगा

आप जितनी_बार रुठोगी मुझसे

मैं आपको “उतनी बार मनाऊंगा..

 

#मोहब्बत की कहानी बड़ी _खूबसूरत होती है

यही इंसानो के #दिलो से जुड़ी होती है..!

 

सर पटक कर देखना है

एक बार #मोहब्बत को

“पत्थर “कहां था मीर ने..!

 

“हमने तो उसे अपनी चाहत बताई थी

उसने तो हम से #बेइंतहा

#मोहब्बत निभाई थी..!

best love status in hindi

#मुकम्मल हो दुआएं तेरी तो तू हमेशा आबाद रहे

नूर बरसे खुदा का तुझ पर

और #तेरा_इश्क मेरे साथ रहे..!

 

एक दिन मुझको #मोहब्बत भी ऐसी होगी

कि वो मेरा_रांझा और मैं उसकी हीर होगी..

 

#तुमसे_प्यार करके ही ये दुनिया “रंगीन लगती है

तेरी चाहत से ही मेरी माथे

की #बिंदिया चमकती है..!

 

वक्त अगर हो तुम्हारे पास

तो बता देना #प्यार अगर हो

तुम्हारे #दिल में तो जता भी देना..!

 

मैंने जो कल रात #तेरी_जुल्फो के साथ गुजारी थी

आज तमाम दिन मैं #खुशबू सा महकता रहा..!

 

उसने #इश्क करके हमे बदनाम किया

#मोहब्बत किसी और से और

दिल किसी और के “नाम” किया..!

 

“हमने उन्हे आंखो ही आंखो में #प्यार किया

जब-जब बोले वो कि उन्हे हमसे इश्क है

उतनी ही दफा हमने खुद से #प्यार किया..

 

दिल में नही #धड़कन में बसे हो तुम

अब “अंदाजा “लो कितने पास हो तुम

fb love status in hindi

अब तुम #मेरी_मुस्कुराहट

में भी नजर आने लगे हो

इस कदर तुम हमसे

#मोहब्बत करने लगे हो..

 

नजर चाहती है कि तेरा दीदार करूं

मगर #दिल चाहता है कि

तुमसे बेइंतहा प्यार करूं..

 

आंखें मेरी नम होती है जब अपनी

#मोहब्बत का इजहार करता हूं

आंखें यह तब भी रोती है जब

तेरी “मोहब्बत” को इनकार करता हूं..!

 

#प्यार में काबिल नही थी जो

वही प्यार करने चले आए

दिल के घाव गहरे थे

इसलिए “घाव “भरने चले आए..!

 

तेरे मेरे #इश्क के चर्चे

इस जमाने में आम हो गए

वास्ता रखा तूने रकीबो से

और हम “बदनाम* हो गए..!

love quotes in hindi boyfriend

इस मौसम को देखकर मुझे #मेरे_महबूब की याद आ गई

किसी के मुस्कुराए लव तो

किसी की आंख भर आई..!

 

देखा जब तुमको ये दिल शराबी हो गया

आंखें रुक गई तुझ पर or

मैं तुझ संग कही खो गया..!

 

#प्यार वह ताकत है

जिसे कभी बुलाया ना jay

जिसे जिंदगी भर निभाया

और गुनगुनाया जाए..!

Love Status in hindi

“प्यार में तेरी नाराजगी

मुझे अंदर से तोड़ देती है

तुम्हारी #मुस्कान मुझे

जिंदगी से जोड़ देती है..

 

“लफ्जों में बयां नही कर सकता मैं

उनकी चाहत को मेरी आंखों में

देख लो मेरी #मोहब्बत बेशुमार है..

 

#मोहब्बत करो कुछ इस अंदाज में

कि जमाना भी जलता जाए और

ये #प्यार का रिश्ता और मजबूत हो जाए..

#प्रेमियो का त्यौहार चल रहा है मिया और

आज का खास दिन “इजहार करने का है..!

 

#इजहार-ए-इश्क तुमसे इस कदर होने लगा है

जैसे सूरज चांद की रोशनी में खोने लगा है..!

 

झगड़े में सामान टूटता है और #प्यार में इंसान टूटता है

मगर जब भी जोड़ते है तो

एक #खूबसूरत रिश्ता बनता है..

 

उस_इंसान से बाते भी कमाल की होती है

जिनसे चाहत और #दिल्लगी बेशुमार होती है..!

love quotes in hindi english 2 line

#तेरे_मेरे_इश्क के चर्चे जमाने में होने लगे है

तेरी चाहत में हम इस कदर खोने लगे है..

 

#मोहब्बत तो बस एक जुनून है

जिससे हो जाए बस वही एक

शख्स जिंदगी में “सुकून “है..!

 

“हमे यकीन तो है कि वो इंकार ना करेगे

भले ही खाक हो जाएंगे पर

हम भी #इजहार ना करेगे..!

 

#तेरे_इश्क की खुशबू महसूस हो रही है मुझे

तेरी चाहत “सुकून “दे रही है मुझे..!

 

उनकी आंखो में अपने_ख्वाब देख आया हूं

लबों पर उनके #प्यार बेइंतहा देख आया हूं..!

 

उसे देखा नही मगर लगता है #ख्वाबो में देखा है

“छुपा कर उसकी तस्वीर को किताब में देखा है..

 

“वो आए हमारी गली हम तो धन्य हो गए

खुशियो ने” दस्तक “दी और गम कही खो गए..!

 

वो “जुल्फो” को मेरे कुछ ऐसे सवारने लगे

पर हम भी कम नही उन्हे

जुल्फो में ही उलझाने लगे..!

love quotes in hindi emotional

वक्त बेवक्त ये मुस्कुराहटे

साथ बनी रहे तेरे मेरे दरमियां

इसी से #मुकम्मल हो तेरी चाहत यहां..!

Love Status in hindi 2022

ये #इश्क ने भी क्या गजब का काम कर दिया

वफा करने वालो का बुरा” हाल “कर दिया..!

 

#तेरे_हुस्न के आगे है तो कही तलवारो ने रुख मोड़े है

तेरे” इश्क “में खुदा का इतराना तो लाजमी है..!

Tag: Love Status

love status,love status 2022,loving status,couple love status,hot status,very sad status,romantic love status,dearalone status,dear alone status,breakup status,couple goals status,romance mood status,mood off status,cutest couple status,hug status,romantic status,sad status,true line status,kiss status,emostional status,dearalone shayari status,shayari status,romantic mood status,love status in hindi,sad love status in hindi,romantic love status in hindi,attitude love status in hindi,true love status in hindi.2 line love status in hindi,husband wife love status in hindi,best love status in hindi,whatsapp love status in hindi,fb love status in hindi,love status in hindi attitude,love status in hindi attitude boy,love status in hindi and english,

DesiKmd | is a Best status provider website. See here 10000+ High-Quality Status, Jokes, Shayari, Quotes, Images, Wishes and poetries in Hindi & English.Quotes|Images

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

100+Sad Shayari in Hindi for 2023 | Hate Shayari Perfect True Love Quotes for 2023 | Love Quotes in English TOP10+Love Shayari In Hindi 2 Lines | लव शायरी [2023]
100+Sad Shayari in Hindi for 2023 | Hate Shayari Perfect True Love Quotes for 2023 | Love Quotes in English TOP10+Love Shayari In Hindi 2 Lines | लव शायरी [2023]