355+Love DP HD Images For Couples 2023
hello Friends desikmd.com welcomes you. Friends must have fallen in love at one time or the other. Love is the meeting of two souls. The joining of one heart with another unknown heart is called love. Love is the most beautiful gift in this world. So friends if you also love someone. Then the thought of putting love status would definitely come in your mind.
HD Images For Couples
Love DP
Images For Couple
तुम जब पास होते तो चांद की
ख्वाहिश होती रख देता दिल तुम्हारे
कदमों में अगर तुम्हारी इजाजत होती…
तेरी मोहब्बत में मैं दिल के
गीत गुनगुनाता हूं अपने जज्बातों
को कलम के द्वारा लिखता हूं !
तेरे सीने से लग कर तेरी
धड़कन बन जाऊं तेरे इश्क में
डूब कर तेरी हीर बन जाऊं !
मिलकर भी उनसे मिल ना सके नजरों को नजरों से
मिला ना सके दीदार तो हुआ
उनका पर बातें ना कर सके..!
काजल बिंदी और पायल
तेरे प्यार की निशानी है यही
बया करना मेरे प्यार की कहानी है !
सबके सामने अपने प्यार
का इजहार करता हूं मैं
तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं !
बड़े दिल से करता हूं इश्क का
इजहार मुझसे और मेरा उनकी
बातों पर हां करते हुए सोना
अलग ही सुकून देता है..!
मोहब्बत तो तुम्हारी मेरी सांसो में बसती है
तेरे खुश होने से ही मुकम्मल मेरी हस्ती है !
तेरी क्यूटनेस के हम दीवाने
हो गए तेरी कातिल अदा
के हम परवाने हो गए !
तू मांग कर तो देख हंसी मेरी
मैं दे दूंगा तुझे हर खुशी मेरी है
तुझ पर फिदा ये दिल मेरा
कुर्बान तुझ पर जिंदगी मेरी..!
मोहब्बत तो हवा का एक झोंका है यह
दो अनजान दिलों को जोड़ने का मौका है !
वह कान्हा है उसे सबका
होना है मैं राधा हूं मुझे
बस उसकी गोपी बनना है !
मेरी हर दुआ में शामिल मेरा
प्यार हो तुम मेरी हर खुशी
और दर्द का एहसास हो तुम !
उनकी पलकें हमें देख कर झुकने लगी
जब हमने उनके चेहरे से घूंघट हटाया !
रात अमावस्या की थी पर
उजाला पूर्णिमा से ज्यादा था
लेकिन उस दिन चांद आसमां
में नही मेरी बाहों में था.!
जब तुम मेरे साथ होती हो
तुम्हारी धड़कन और मेरी
आरजू मेरे दिल को सुकून देती है !
सुना है वह आने वाली है
अपना प्यार देने मै भी
खड़ा हूं उसके दीदार मैं
कोहिनूर की चमक लेकर !
तेरे साथ होने से मुकम्मल मेरी कहानी है
हर लम्हा तेरी मोहब्बत की निशानी है !
लोग मोहब्बत में जन्नत ढूंढते हैं
शायद अच्छी जगह होगी तुम्हारे दिल से
बेहतर जगह इस जहान में कहां होगी..!
हमारी आंखों में देखकर वो
सजती समवर्ती अगर कमबख्त
कोई आईना नाम की चीज ना होती..!
इश्क हम दोनों में था
वो मेरी सूरत पर मरता था
और मैं उसकी रुह पर मरती थी..!