100+Indian Army Shayari|इंडियन आर्मी पर शायरी
army shayari in hindi : doston aaj yah post bhaarat maata ke un veero ke lie hai. jo hamaaree aur desh kee raksha ke lie apanee jaan jokhim me daalate hai. ek sainik apanee sarahad aur hamaaree raksha ke lie kitane balidaan deta hai, isake lie shabd nahee hain. yaha aaj kee post me aarmee shaayaree se judee behatareen shaayaree aapako milegee, jise padhakar aap me desh bhakti kee bhaavana aur majaboot ho jaegee.to isee desh bhakti ke jajbe ko banae rakhane ke lie aaj hamane apane priy paathakon ke lie soljar shaayariyaan lekar aae hai, jinhen ham apane doston aur parijanon ke saath soshal meediya par sheyar keejie. isamen ham aapake saath aarmee shaheed shaayaree, phaujee par shayari, attitudai army shayari saajha kar rahe hai.
army shayari in hindi
चाहता हूं मैं कि कुछ ऐसा कर जाऊं
लिपट कर #तिरंगे में अपने घर जाऊं..!
#मेरी_जान से भी बढ़कर मेरा वतन है
रखूं #सलामत इसको
यही #मेरी_देश के लिए कसम है..!
आर्मी स्टेटस हिंदी
#मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है
दुश्मनो के लिए हम #जिगर में अंगार रखते है..!
पहन ली #वर्दी मैंने अब यही मेरी पहचान है
ऐ गद्दारो यह बेशक तुम्हे लगे कपड़ा
लेकिन मेरे लिए यह अब मेरा_ईमान है..!
शौर्य साहस का तू #चन्दन है
#मातृभूमि के वीर तुम्हारा वन्दन है !
है अभिमान भारत मां पर
छूटे ना तिरंगा हाथो से
#फौजी_हूं_देश का मुकाबला करता हूं
बारूदो की बरसातो से..!
Army Shayari Attitude
#आर्मी तो है देश की शान
जिन्दादिली है जिसकी पहचान !
जिक्र अगर हीरो का होगा तो
नाम #हिदुस्तान के वीरो का होगा !
वो नशा कहां तेरे बाबू सोना के प्यार मे
जो नशा है एक #फौजी के किरदार मे !
आओ #तिरंगे का सम्मान करे
शहीदो की शहादत याद करे !
Best Indian Army Shayari In Hindi
![]() |
army shayari in hindi |
#सीमा नही बना करती है
काग़ज़ खीची लकीरो से
ये घटती-बढ़ती
रहती है #वीरो की शमशीरो से !
“जिद्द पर अड़ जाए तो
रूख मोड़ दूँ तूफानो का
तुमने तेवर कहॉ देखे है
अभी #तिरंगे के दिवानो का !
“खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन
की सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है !
Fauji Status 2022
“इससे बड़ा कोई कर्म नही है
देश की हिफाजत से
बड़ा कोई धर्म नही है !
“वो जिन्दगी ही क्या जिसमे #देश_भक्ती ही न हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे से लिपटी न हो !
#शहीदो की चिताओं पर लगेगे हर बरस
मेले #वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा !
#वतन की मोहब्बत
मे खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए
शर्त #मौत से लगाये बैठे है !
न झुकने दिया #तिरंगे
को न युद्ध कभी ये हारे है
#भारत माता तेरे वीरो ने
दुश्मन चुन चुन कर मारे है !
“चीर के बहा दूं लहू #दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !
“आसान नही है फौजी बनना रगो मे
जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है !
Indian Army Status Shayari Captions in Hindi 2022
अनेकता मे एकता #भारत
की शान है इसलिए #मेरा_भारत महान है
भारतीय होने पर मुझे गर्व है !
“हौसला बारूद रखते है
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते है
हस्ती तक मिटा दे #दुश्मन की
हम फौजी है फैलादी जूनून रखते है !
“दूध मागोगे तो खीर देगे
#कश्मीर मांगोगे तो चिर देगे !
#देशभक्ति की मेहक अब
मेरे कपड़ो से आने लगी है
अब तो मेरी धड़कन भी
#जयहिन्द गाने लगी है !
“अगर अधर्मी सिर्फ़
समझाने से समझ जाते
तो #बाँसुरी बजाने वाला
कभी #महाभारत नही होने देता !
“बाजी तक लगा देते है
#फौजी अपने जान की
जब बात चलती है
#हिन्दुस्तान की !
वो जिंदगी ही क्या
जिसमे #देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या
जो #तिरंगे मे ना लिपटी हो!
इंडियन आर्मी शायरी और स्टेटस
#देशप्रेम का दीपक यूँ
ही हम सबके
दिलो मे जलता रहे जब
तक जिए तब तक #देश सेवा करे !
सरहद पर एक #फौजी अपना वादा निभा रहा है
वो #धरती_माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है .
पाना है जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी है
करना है एक काम जो #सरहद के नाम अभी बाकी है!
सर्द है राते मुस्तैद है आँखे जब भी मिलता है वक्त
कर लेता हूँ अपनी डायरी मे #फौजी_दिल की बाते !
मेरी आन #तिरंगा मेरी शान
तिरंगा इस तिरंगे को #शत-शत नमन !
#खून से खेलेगे होली अगर वतन मुश्किल मे है
#सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है !
army lover shayari
“हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया
वो #भारतीय फौजी ही था जो आज #शहीद हो गया !
‘या तो मै #तिरंगा फहरा के आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा
“नही आसान है यारो फौजी होना दुसरो
की #सलामती को अपना सब कुछ खोना !
“ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा अगर #हिन्दुस्तान
पर नजर भी उठी तो #लाहौर भी छीन लूंगा!
#तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी
“वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमे
अखंड #भारत के स्वप्न का जुनून है हमे!
“जो अब तक ना खौला वो खून
नही पानी है जो #देश के काम
ना आए वह बेकार जवानी है !
किसने कहा की #FOGG चल
रहा है T.V खोल कर देखो
#Indian_Army का खौफ चल रहा है !
इंडियन आर्मी शायरी हिंदी
#मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान है
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे #भारत की शान है !
#शेर सा जिगर और गजब के
शौक रखता हूँ अपने देश के
खातिर हथेली पर जान रखता हूँ !
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके
हिस्से मे ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून
जो #देश के नाम आता है !
#कश्मीर मे सर्दी नही होती
मुंबई मे गर्मी मे नही होती
“हम भी घर जाके हर त्यौहार
मनाते अगर हमारे जिस्म
मे यह वर्दी नही होती !
“क्यूं मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा #कफन के लिए
मरना है तो वतन के लिए मरो
#तिरंगा तो मिलेगा कफन के लिए !
TAG:-indian army shayari
indian army shayari,indian army ,republic day shayari,desh ke upar shayari,independence day shayari,26 january desh bhakti shayari,desh bhakti shayari,aarmy shayari,26 january special shayari,january status,desh bhakti superhit shayari, army stutas,desh bhakti new shayari,army shayari stutas,india,army ki photos,desh bhakti,desh bhakti,army motivation,desh bhakti geet,