Dosti shayari for whatsapp status Dosti ki shayari, Dosti shayari attitude, Love dosti shayari,
Dosti shayari for whatsapp status
#दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्ते से बड़ा होता है
सच्ची_दोस्ती का इंतिहान
जमाने में कड़ा होता है..!
तेरी मेरी दोस्ती इस जहां का सबसे खूबसूरत rishta है
तू सिर्फ Dost नही रब का
भेजा हुआ अनमोल फरिश्ता है..!
दोस्त वफादार Ho तो अलग ही किस्सा होता है
सच्चा Dost ही तो जिंदगी
का अहम हिस्सा होता है..!
मैं rub से एक ही दुआ करता हूं
तेरी दोस्ती को मैं dil में रखता हूं..!
मैं खुशनसीब हूं कि मेरे सब Dost हवाओ के जैसे है
जो कभी मैं Diye सा जलू तो
बुझाने आ जाते है..!
Dosti फीलिंग है सच्ची बेकार थोड़ी है
जो फट से बदल जाए ये Sarkar थोड़ी है..
Mohabbat हो तो कलम और सियाही के जैसी हो
और यारी हो तो Shole के
जय और वीरू जैसी हो..
Badshah तो हम दूसरो के लिए है
Dosto के लिए तो हम फकीर ही ठीक है..!
रब से मैं एक ही Fariyaad करता हूं
तेरी यारी को मैं Dil से याद करता हूं..
चाय की प्याली हो और Aitbar
का इंतजार
अपने बचपन को जीना है
यार fir से एक बार..!
छोटी सी जिंदगी में कुछ dost हमे ऐसे मिल गए
कुछ Dil में उतर गए
तो कुछ दिल से उतर गए..
प्यार और shohrat सब तुझ पर कुर्बान है
तू सिर्फ मेरा Dost नही है
मेरे धड़कन की जान है..!
तेरा ही बनाया किरदार हूं मैं
इसीलिए तो तेरी Dosti
का हकदार हूं मैं..
तेरी मेरी यारी जग में mahan है
तेरी Dosti से ही मुझमें जान है..!
अपने थे जो उन्होने कुछ यूं bagawat दिखाई
जिनसे मेरी बनी नही उन्होने
उन्ही से yari निभाई..
दोस्तो के Bina जिंदगी मुश्किल लगती है
#Dosto के साथ होने से ही
जिंदगी में खुशी मिलती है..!
लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए
#सच्चे_दोस्तो से मिले
अब हमे जमाने हो गए..
समंदर को हमारी निहारना पसंद है
हमे दोस्तो की जिंदगी
को संवारना पसंद है..!
Love dosti shayari
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती
कहने को कुछ नही हर दफा साथ चाहिए
मेरे दोस्त मुझे जिंदगी के
सारे मेरे पास चाहिए..!
Friendship dosti shayari
![]() |
सच्ची दोस्ती पर शायरी 2022 |
दोस्ती एक गुलाब है जो सबसे प्यारी है
दोस्ती वह किताब है जो जग से न्यारी है !
एक दोस्त खास रखो जो सच के जैसा कड़वा
हो दूर रहे भले तुमसे पर मुश्किल वक्त
में रहता खड़ा हो.
सच्चा दोस्त साथ देता है तब जब
अपना साया भी साथ छोड़ देता है
दोस्तों से ही मेरी जिंदगी के रंग है
दोस्तों से ही मेरी खुशी और गम है
बचपन वाली दोस्ती बहुत निराली होती है
उनके साथ की गई बिना मतलब
की बाते बहुत प्यारी होती है.
दावे दोस्ती के मुझे नही आते यारो
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर हम फक्र करते है
तू सलामत रहे इस जहां में
यही दुआ हम रब से करते है..
वो पूछते है इतने गम मे भी खुश कैसे हो
मैने कहा प्यार साथ दे न दे यार साथ है
कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नही लगते
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है !
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है
दोस्त ना हो तो साली जिंदगी बेजान लगती है
अगर दोस्त कमीने हो तो
जन्नत भी शमशान रखी है..
मेरी आंखों में बसने वाला
तू चांद से भी प्यारा है तू मेरी
दोस्ती में चमकता सितारा है
मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तो कही तुम
मुझे खुश समझ कर दुआओ मे भूल मत जाना
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नही
एक दोस्त खास रखो जो सच के जैसा कड़वा
हो दूर रहे भले तुमसे पर मुसीबत के समय
रहता खड़ा हो..
ज़िंदगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तो अगर
भूल गया तो समझ लेना शादी हो गई
किसने कहा कि मै कमाल का हू मुझको
तो मेरे प्यारे दोस्तो ने संभाल रखा है
दुश्मन के सितम का खौफ नही हमको
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नही
होता और दोस्ती से बड़ा इस
दुनिया में कोई फरिश्ता नही होता.
भले ही मेरे दोस्त कम है
पर जितने भी है एटम बम है !
वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते है
जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते है
मैं भूला नही हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त है
ज़माने मे बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है
दो वक़्त की रोटी कमाने मे
यह चन्द लमहे जो गुजरे तेरी रफाकत मे
न जाने वह कितने वर्ष काम आयेगे
सच्चे दोस्त हमे किसी के नजरो
मे गिरने नही देते है ना किसी कि
नजरो मे ना किसी के कदमो मे
दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए
क्योकि वो ही है जो हमारे सारे राज़ जानता है !
हम दोस्तो के होते बुरा टाइम नही
आ सकता अगर आ भी जाए तो
हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता