“आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सैड [शायरी हिंदी] में लेकर आये हैं, हम सभी के जीवन मे कभी ना कभी ऐसा पल जरूर आता है जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते हैं, कभी किसी से बिछड़ने का दुख,|कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते हैं | ऐसे में यह सैड शायरी {Sad Shayari}आपकी मदद करेगी.
Sad Shayari in Hindi for Life
“किसी को कितना भी #payar दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है..
“ढूंढ लेते तुम्हे हम शहर कि भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि तुम खोये नहीं बदल गए थे….
sad shayari in hindi
“सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
“कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।
top 100 sad shayari in hindi
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है #mohabbat मैं सकूँ अपना।
“रोज़-रोज़ जलते हैं फिर भी खाक़ न हुएं,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी बुझ कर भी राख़ न हुएं।
sad shayari in hindi for life 2 line
“जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।
“हज़ार बातें कहें लोग, तुम मेरी Wafa पर यकीन रखना…!
2 line shayari on life
बहुत करीब से अनजान बनकर गुजरा है वो,
जो बहुत दूर से पहचान लिया करता था कभी..
कोई सुलह करा दें ज़िंदगी की उलझनों से…बड़ी तलब लगी हैं आज मुसकुराने की.
Emotional Shayari in Hindi on Life
कुछ #ज़ख्म सदियों के बाद भी ताज़ा रहते हैं फ़राज़..
वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती…
“मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आँखों का होता है…
Image of Love Sad Shayari
“हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि दो बूंद आँसूओं ने डुबो दिया।
बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना!
Deep Shayari on Life
“तेरी_उम्मीद पे शायद न अब खरे उतरें हम,
इतनी बार बुझे हैं कि जलना भूल गए!!
कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल कर…
Love Sad Shayari
“आज एक ख़्वाब ने मुझसे पूछा..
“पूरा करोगे या टूट जाऊँ “
जब-जब ‘मुझे’ लगा मैं तेरे लिये खास हूं,
तेरी बेरूख़ी ने ये समझा दिया, मैं झूठी “आस” में हूं…
sad status in hindi
“नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं…
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता
एहसान वो किसी का रखते नहीं मेरा भी चूका दिया;
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया…
sad status in hindi 2022
mohabbat है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया…
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है
insta sad status in hindi
मेरी #wafa की कदर ना की अपनी पसन्द पे एतबार किया होता
सुना है वो उनकी भी ना हुई मुझे छोड़ दिया था तो उसे अपना लिया होता
#ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या।
Fb sad status
“मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया ।
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ #love और हम लावारिस हो गए ।
सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर
“सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का Name लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
“दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना cute,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
Love उदास sad स्टेटस
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये #mohabbat अधूरी कर गई,
अब हमे #तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
सैड स्टेटस इन हिंदी
“होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को mohabbat सिखाया करता है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस #दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
फेसबुक सैड स्टेटस
अब #mohabbat नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
सैड स्टेटस इन हिंदी 2022
“इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
“उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;
आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;
“झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,
और सच कहूँ, तो आपकी यादो के
सिवा कुछ भी नहीं।
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं;
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी;
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं।
Life #sad status
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में।
अब तो मेरे #दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
#मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में
ज़रा भी डर नही लगता है।
स्टेटस हिंदी लाइफ
#इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी #मोहब्बत।
Feeling उदास sad स्टेटस
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।
अब तेरा नाम ही काफी है,
मेरा दिल दुखाने के लिए।
Sad स्टेटस हिंदी पढ़ने वाले Image
“तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।
वो “दर्द “दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,
हमे कभी न रोने की कसम दे गए।
उदास sad स्टेटस
हमने कब माँगा है अपनी #वफाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
पूछा था हाल उन्होंने मेरा बड़ी मुद्दतों के बाद,
कुछ गिर गया है आँख में कह कर हम रो पड़े।
Life sad status 2022
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये #दर्द भी मेरा,
और दर्द देने वाला भी मेरा।
तू #दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
“यादो में कभी आप खोये होंगे;
खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे;
माना हमे आदत हैं, #गम छुपाने की;
पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे।
हर एक पल उदासी छाई है,
खुशी में मेरी एक कमी छाई है,
इज्जत के लिए हमने प्यार की परवाह नहीं की,
अब इज्जत मिली भी तो प्यार में कमी आई है।
डीप इमोशनल कोट्स इन हिंदी
“तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
“क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।
तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे,
मर कर भी साड़ी रस्मे निभाएंगे,
देने को तो कुछ नही है मेरे पास,
लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे।
Heart touching Shayari
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद।
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी #दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।
Heart Touching Shayari in Hindi
“माँगा था थोड़ा सा उजाला “जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।
तुम्हारे “चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
हमे तुम अच्छे नही लगते।
2 line Heart Touching Shayari
बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,
एक सही से बोल नही पाता है,
और एक सही से समझ नही पाता है।
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।
Emotional heart touching shayari
#मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है।
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें,
तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं।
हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की,
तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की।
Heart Touching Shayari 2 line
“जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में।
,,कभी अपनों को भूलाना ना आया;
किसी के दिल को दुखाना ना आया;
दुसरो की याद में तड़फन्ना तो सिख लिया;
अपनी यादो में किसी को तड़फ़ाना ना आया।
Heart Touching Shayari on Life
हमने तो देखा है खुद को कई बार आजमा कर,
अक्सर लोग #धोखा देते है करीब आकर,
इस जमाने ने समझाया था लेकिन दिल नही माना,
छोड़ जाओगे एक दिन हमे अपना बना कर।
अगर तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नही रखना चाहता,
तो उससे दूर हो जाओ,
क्योंकि वक्त खुद सिखा देगा उसे कदर करना,
और तुम्हे सब्र करना।
Heart Touching Shayari
बिन मांगे ही मिल जाती है #मोहब्बत किसी को,
और कोई हजारो दुआओं के बाद भी खाली हाथ ही रह जाता है।
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की #मोहब्बत में उजड़ गया।
Heart Touching Lines
,,आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने,
हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है।
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल,
मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती,
और गम बुरा नही लगता है।
Emotional Shayari
,,ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
,,वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किससे,
तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है।
Heart Touching Shayari english
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये,
,,मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में ,,दर्द ,,के सिवा कुछ नही मिलता है।
गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली,
बस अफ़सोस तो इस बात का है,
वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था।
Love Sad Shayari
,,उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।
तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं,
,,लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ।
Love Sad Shayari 2022
Dil छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है।
4 Line Shayari on Life in Hindi
बेशक वो Beautiful तो वो आज भी है,
लेकिन वो नही है,
जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे।
अपना गम हर किसी से बहुत सोच समझ क्र बाटना चाहिये,
क्योंकि आज कल लोग हम दर्द कम सिरदर्द ज्यादा होते हैं।