हम आपको सभी के लिए लाए हैं “Love Status _image वो भी हिंदी में और पढ़िए love Status @ wallpapers शेयर कीजिये [Facebook] (Whatsapp) और {Instagram} पर अपने दोस्तों के साथ.. और हमें Subscribe जरूर करे..
Shayari 2 Line Life
#मोहब्बत थी या नशा था?
जो भी था कमाल का था,
रूह तक उतरते-उतरते जिस्म को खोखला कर गया..
मिलेंगे फिर कहीं ना कहीं, कभी ना कभी,
जरा दूर सही, जरा देर सही..!!
Heart Shayari 2 Line
जो हमारे #जज्बातों की कद्र नहीं कर सकते,
उनके पीछे #पागल होना प्यार नहीं वेबकूफी है..!!
किसी रोज याद ना कर पाऊं तो खुदगर्ज ना समझ लेना,
छोटी सी इस उम्र में परेशानीयां बहुत है..!!
जो गया उसे जाने दो.. #प्यार ही तो है,
कही और से आने दो..!!
awesome two line shayari in hindi
#तुम हंसो तो खुशी मुझे होती है
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है
महसूस करके देखो #मोहब्बत ऐसी ही होती है..!!
#ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है,
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है..!!
2 line जिंदगी
#तेरी याद जब आती है
तो उसे रोकते नही हैं,
हम क्यूँकि जो बगैर दस्तक के आते हैं वो अपने ही होते हैं..!!
तुम्हारे सिवा कोई नहीं है दिल में,
तुम #दिल में उतर के देख क्यूँ नहीं लेते..!!
Love Status in Hindi
#निशाँनियाँ मत माँगा करो #मोहब्बत में बड़ी तौहीन होती है,
दीवानगी से बढ़ के भला क्या कोई निशानी होगी..!!
कितने लकी होते है न वो लोग,
जिनकी शादी उनके #लवर से ही हो जाती है..!!
आज भी है मेरा एक ही वादा,
मरते दम तक चाहूँ #तुझे हद से ज्यादा..!!
एक लाइन शायरी
दो पल की #मोहब्बत के खातिर,
एक मुकम्मल जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए..!!
मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम,
खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते..!!
भूलना भुलाना दिमाग का काम है,
तुम तो मेरे #दिल में रहते हो बेफिक्र रहो..!!
शायरी लव स्टोरी 2 line English
यूँ तो #तमन्ना दिल में ना थी,
लेकिन ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक़ बन बैठे..!!
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर,
सच तो ये है वहा भी तुम थे..!!
Love Status in Hindi 2022
मुझे #नफ़रत पसंद है लेकिन,
दिखावे का प्यार नहीं..!!
सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएँगे,
कभी हम नाराज़ हो तो आप गले लगा लेना..!!
कुछ लोग कहते है की #प्यार सच्चा नहीं होता,
उन सब के सवाल का जवाब हो तुम..!!
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
हम किसी के #काबिल नहीं है
इसलिए दूर रहने लगे है सबसे,
जो हमारे बिना खुश है वो खुश ही रहे..!!
#प्यार का तो पता नहीं लेकिन तू मेरी लाइफ में
वो पहली लड़की थी जिसे मैंने पहली बार जान कह कर बुलाया था..!!
शायरी लव स्टोरी SMS
हम #समझदार इतने है की उनका हर झूठ जान लेते है !
और उनके #दीवाने भी इतने है
की उनके हर झूठ को सच मान लेते है..!!
ये दिल तुझे इतनी शिद्दत से चाहता क्यूं है,
हर दुआ में तेरा ही नाम आता क्यूं है?
Love Status
बस एक गलत फहमी की” वजह _से अपना रिश्ता न ख़तम किया करो,
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा #प्यार..!!
मत पूछो मेरा #दिल कहाँ खो गया,
तुझे देखते ही तेरा हो गया..!!
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
कितनी अजीब बात है ना कि,
कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी #दिल में ही रहते है..!!
#गुस्सा हमेशा उस पर करो जो,
बाद में मनाना जानता हो..!!
शायरी लव स्टोरी Attitude
तेरा #इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूं और कहीं अब मेरे पास वो नज़र नहीं..!!
निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा..!!
100+Love Status Shayari
#जख्म खरीद लाया हूँ इश्क ए बाजार से,
दिल जिद कर रहा था मुझे #मोहब्बत चाहिये..!!
मुहोबत के नशे में जब आदमी चूर होता है,
उसे महएबूब का हर फैसला मंजूर होता है..!!
हम तेरे #प्यार में कुछ ऐसा काम कर जायँगे,
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे..!!
Romantic शायरी
सच्चे #प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है,
इसिलए सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है..!!
तुझको हर बार नई नज़र से देखा मैंने,
मुझको हर बार नया #इश्क हुआ है तुझसे..!!
क्यूँ #मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे #प्यार तो नहीं हो गया..!!
शायरी लव स्टोरी 2022
उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी,
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया..!!
हर बार सम्हाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना..!!
अजीब ही शख्स था वो जिंदगी बदल कर,
खुद ही बदल गया..!!
Heart Touching शायरी स्टोरी
#प्यार ऐसे करो के दूसरा आप को
छोड़ने के बाद ज़िन्दगी भर कहे,
#प्यार तो बस वही करता था..!!
कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच,
पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता..!!
बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम,
हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं..!!
Love Status in Hindi
बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी #खामोशी भी समझ ले..!!
उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना,
उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ..!!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ..!!
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों,
उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और #मेरा_प्यार..!!
चाय-सा #इश्क किया है तुमसे,
सुबह-शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है..!!
फिर #इश्क का जुनूं चढ़ रहा है सिर पे,
मयखाने से कह दो दरवाजा खुला रखे..!!
अगर #प्यार करती हो तो आ सामने,
यूँ छिप-छिप कर Status पढने का मतलब क्या है?
न्यू लव स्टोरी शायरी 2022
मेरी #खामोशी में सन्नाटा भी है,
शोर भी है,
तूने देखा ही नहीं आंखों में कुछ और भी है..!!
माना कि हम लड़ते बहुत हैं तुमसे,
लेकिन #प्यार भी तो बस तुम्ही से करते हैं..!!
Love Status 2022
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस_ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है..!!
धोखे वाले #Status भी तैयार है,
बस कोई धोखा देने वाली चाहिए..!!
लव स्टोरी Romantic शायरी
#रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं,
लेकिन #पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं..!!
#प्यार कितना भी सच्चा हो,
लेकिन बिना दर्द के नही होता..!!
2 Line Love Shayari
#सीने से लगा के सुन वो धड़कन,
जो हर पल तुझसे मिलने की ज़िद करती है..!!
#सीने से लगा के तुमको ये कहना है,
मै बस तुम्हारा हूँ और अब तेरे हो के रहना है..!!
2 line love Shayari in English
#ब्रेकअप तो GF/BF का होता है,
पगली तू तो मेरी लाइफ है तुझसे #ब्रेकअप कैसे हो सकता है..!!
तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है कुछ और कह जाते है हम..!!
2 Line Love Status
कभी कभी #दिल से प्यार रहते हुए भी,
बस गलत फहमी की वजह से रिश्ते टूट जाते है..!!
उम्र कैद की तरह होते है कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं..!!
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
#मोहब्बत का भी अजीब दस्तूर है,
पल भर में हो जाती है जिंदगी भर के लिए..!!
तुम चाहो तो गुस्सा हो सकते हो मुझसे,
मगर मुझे छोड़ जाने का हक नहीं हैं, तुम्हे..!!
तेरा पता नहीं, पर मेरा #दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से #प्यार नहीं होगा..!!
Beautiful Love Status
![]() |
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल का लगता है..!!
ये #इश्क हे जनाब यहा इंसान निखरता भी कमाल का है,..!!
और बिखरता भी कमाल का है
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
#ईश्क अगर अधुरा रह जाऍ तो खुद पर नाज करना,
कहते है सच्ची #मोहब्बत पुरी नही होती..!!
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है,
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है,
काश तुम ये समझ सकते की,
चुप रहने वालों को भी किसी से #प्यार होता है..!!
हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है..!!
मैं ये जुर्म बार–बार करता रहूँगा,
तुमसे #इश्क हज़ार बार करता रहूँगा..!!
Best Love Status
कोई गलती करूँ तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान..!!
ऐसा क्या लिखू की तेरे दिल को तसल्ली हो जाए !
क्या इतना कहना काफी नहीं है की मेरी ज़िन्दगी हो तुम..!!
shayari dil se pyar
उसका #गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है और ना ही #मेरा_प्यार..!!
एक बात कहूँ मनोगे,
मेरे बोलने पर भी मुझे छोड़ के मत जाना..!!
Love Status
#तेरे_प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है,
लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है..!!
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी..!!
shayari on dil ki baat
मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हे,
लेकिन छोड़ के जाने का हक़ बिलकुल भी नहीं..!!
#मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है आपसे,
अब आप ही बताओ आपके बिना रह पाएंगे कैसे..!!
dil shayari in hindi, 2 line
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है कमबख्त #मोहब्बत ही हुई है..!!
हमसे रिश्ता निभाते रहना बस छोड़ कर ना जाना कभी हमें,
फिर चाहे उम्र भर सताते रहना..!!
Love Status in Hindi
सोच रहे है कुछ ऐसा लिखे कि,
वो रोएँ भी ना और पढकर रात भर सोए भी ना..!!
हम अपनी वफा पर तो घमंड नही करते,
मगर इतना भरोसा है की हमारे बाद हम जैसा पा नही सकोगे..!!
किया है प्यार तो #धोखा नहीं देंगे
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप #दिल से रोये हमें याद करके
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे..!!
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने #दिल लगाया था..!!
Love Status
#प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं,
बस इतना जानती हूँ आप से हुआ,
आप से है और आप से ही रहेगा..!!
#जिंदिगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बानाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है..!!
Love Status Quotes
#प्यार वो नहीं जिसमें #Attitude और Ego हो,
प्यार तो वो है,
जिसमें एक रूठने में #Expert हो तो दूसरा मनाने में Perfect हो..!!
कहने को तो #मेरा_दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक है..!!
पता नहीं तू मेरी #किस्मत में है या नहीं,
मगर तुझे दुआओं में माँगना अच्छा लगता है..!!
4 line heart touching shayari in hindi
#मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी ओर दुनिया में,
इधर हम पर जो गुजरी है, हम ही जानते है..!!
ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है..!!
heart touching in hindi
#जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती,
इश्क उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती..!!
#प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियों को बर्बाद करने के लिए..!!
heart touching lines
#इश्क की बाजियां भी वही खेलते हैं साहब!
जिसे कुछ भी हारने का डर नहीं होता..!!
सोचते हैं सीख ले हम भी बेरुखी करना सबसे,
सबको #मोहब्बत देते-देते हमने अपनी कदर खो दी..!!
बिना तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिए कितना जरूरी है..!!
Whatsapp Status Love
बंद होंठों से कुछ ना कहकर आँखों से प्यार जताते हो,
जब भी आते हो हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो..!!
बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
#हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी खामोशी भी समझ ले..!!
होठों पर किस करने वाली शायरी
#प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो..!!
#दिल की किताब में गुलाब उनका था रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था..!!
चेहरे पर हँसी और आँखों में नमी है,
हर साँस कहती है, बस तेरी कमी है..!!
Cute Love Status Hindi
हम हारते उसी से है,
जिससे हम सबसे ज्यादा #प्यार करते है..!!
ये तूने कैसा राबता रखा?
ना करीब आये, ना फासला रखा..!!
एक लाइन शायरी Love
#बदला भी क्यों लूँ मैं तुमसे?
तुम आज भी हँसते हुए अच्छी लगती हो..!!
जो मजा #तलब में है,
वो मजा हासिल में कहाँ?
मैं वो क्यों बनू जो तुम्हे चाहिए,
तुम्हे वो कबूल क्यों नहीं जो मैं हूँ..!!
Latest Love Status
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजब है ये #इश्क़ भी अपना हाल ही भूल गए..!!
तू ही मेरा दिन है, तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे अगर तू मेरे साथ है..!!
शायरी लव रोमांटिक SMS
पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे #प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का #दिल ही नहीं करता..!!
पहला हो या दूसरा फर्क नहीं परता,
#प्यार बस सच्चा होना चाहिए..!!
TAG:-Beautiful Love Status
love shayari english,love shayari 2 line,love shayari in urdu,love shayari, sad,love shayari for gf,top 5 love shayari,dil se sms, love shayari,love shayari,2 line english,love shayari 2 line heart touching,2 line love shayari in hindi attitude,love lines in hindi,awesome two line shayari in hindi,एक लाइन शायरी love,2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram,टू लाइन शायरी hindi meri love story,Heart Shayari 2 Line,Shayari 2 Line Life,Hurt Shayari 2 line,Morning Shayari 2 Line,Time शायरी,शायरी लव स्टोरी 2022,शायरी स्टोरी,शायरी लव स्टोरी 2 Line,Heart Touching शायरी लव स्टोरी,शायरी लव स्टोरी status,शायरी लव स्टोरी SMS,खतरनाक लव स्टोरी शायरी,Kiss लव स्टोरी Romantic